Posts

Showing posts from February, 2019

11

11 मौसा   के घर जाना उसकी गलती थी। कुछ समय बाद   मौसा   ने पिताजी   को संदेहवश   फोन किया था। पता नहीं कि उनकी क्या   बातचीत हुई , मौसा   ने उससे पूछा कि क्या   तुमने   अपना मोबाइल बंद कर दिया   है ?  तुम्हारे   पिताजी   और डॉक्टर बाबू   फोन करते-करते थक गए है ?   हर्षा ने झूठ   बोला , " मैं सुबह मोबाइल स्विच-ऑन   करना भूल गई थी ”,  और   वह   मोबाइल   चालू   रखने के लिए मजबूर   हो गई थी।   कहीं वह आदमी   मौसा   के घर   न   आ   जाए ,  सोचकर   हर्षा ने मोबाइल पर बातचीत   करने का नाटक किया और फिर कहने लगी: "मौसी ,  मैं जा रही हूँ ,  वे मुझे बुला रहे हैं।"   उस समय   मौसी   अपनी कविता   वाली   डायरी   लेकर बैठी हुई थी।कहने लगी , " तुम   डॉक्टर बाबू को   यहाँ   क्यों नहीं   बुलाती हो  ?"   "नहीं ,  मौसी ,  वे   मुझे अपने दोस्तों के घर ले ...